Bihar Startup Policy 2025 अब सरकार दे रही 10 लाख का रूपाय का फ़ंड एसे करे अप्लाई …..?
Bihar Startup Policy 2025
जिन भी उम्मीदवारों को बिहार राज्य मे अपना खुद का उद्योग या व्यापार शुरू करना चाहते है और उन उम्मीदवारों के पास उद्योग और व्यापार शुरू करने के लिए प्र्यफ्ट पैसे नही है उन उम्मीदवारों को उद्योग Bihar Startup Policy 2025 की योजना का लाभ उठकर अपना खुद का उद्योग व्यापार कर सकते है यदि आपकी बिना व्याज के पैसे चाहिए तो आपको सरकार विभाग द्वारा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए एक नए योजना की शुरुवात की हुयी है

यह योजना बिहार राज्ये मे रहने वाले युवको और उन वक्तियो के लिए जो अपना खुद का उद्योग शुरू नही कर पा रहे है इसलिए बिहार सरकार ने Bihar Bihar Startup Policy 2025 की योजना लाई है इस योजना के अंतर्गत युवाओ को अपना खुद का उद्योग तथा व्यापार शुरू करने के लिए बिना किसी ब्याज के 10 लाख रुपए दिये जाएंगे इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे फले युवाओ को स्टार्ट उद्योग आयडिया पर ऑनलाइन अवदान करना होगा यदि आप सभी भी Bihar Startup Policy 2025 योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस पूरे लेख मे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी और कैसे करे और पात्रता कितना इन सभी बातो की जानकारी आपको इस पूरे लेख मे मिल जायगा ।
जाने योजना की पूरी जानकारी ……?
योजना का नाम | Bihar Startup Policy 2025 |
Type of post | Sarkari yojana / government job/government scheme |
Loan amount | 10 लाख से उप्पर |
Name of Department | उद्योग विभाग बिहार सरकार |
Helpline Number | 18003456214 |
Official Website | Startup. bihar.gov.in |
Mode of application | Online |
Bihar Startup Policy 2025 क्या है जाने पूरी जानकारी
Bihar Startup Policy 2025 योजना का मुख्य उपदेश बिहार राज्य लोगो को लोन देकर उन्हे उद्योग करने मे सहायता प्रदान कारन है और उन्हे उद्योग व्यापार हेतु प्रोत्साहित करना है इस योजना के अंतर्गत उद्योगो का स्टार्टअप करने के लिए 10 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त तृण दिया जाता है इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ये है की उम्मीदवारों को 10 लाख रुपए पर कोई ब्याज नही देने पड़ेगा इस योजना के अंतर्गत उद्यमियो को वित्तीय सहायता और त्वरित के नेटवर्किंग अवसर और बाजार उद्योग की विशेषता तक पहुच प्रदान की जाती है
Bihar Startup Policy 2025 की केवल बिहार राज्ये मे रहने वाले युवा ही इसका लाभ उठा पाएंगे बिहार राज्ये मे पंजीकृत एंजेल निवेशको को प्रारम्भिक चरण के वित्तपोषन के लिए निवेश जुटाने के लिए स्टार्टअप को 2 प्रतिशत की दर से सफल्ट्स शुल्क प्रदान किया जायगा
Bihar Startup Policy 2025 के क्या है लाभ
बिहार स्टार्टअप योजना 2025 अंतर्गत सरकार स्टार्टअप शुरू करने के लिए उम्मीदवारों को लोन के जरिये 210 लाख रुपए देती है और बिहार सरकार 10 लाख रूपाय बिना किसी ब्याज के दे रही है इनके पश्चात महिला उद्यमी को स्टार्टअप करने के लिए 5 पथिशत और एसएससी /एसटी और दिव्यंगों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 15 प्रतिशत और इनके अलव अधिक फ़ंड भी दी जाती है
- एक्सिलेरेशन प्रोग्राम ( Regional training for product enhancement and funding )
- एंजेल निवेशको से निवेश प्राप्त होने निवेश का 2 प्रतिशत सफलता शुल्ख देना
- स्टार्टअप कंपनी को SEBI ( security exchange board of indian) ragistar करना और एंजेल समूह से फ़ंड प्राप्त होने प्पर अतिरिक्त फ़ंड के रूप मे बिहार स्टार्टअपफ़ंड ट्रस्ट से मैचिंग लोन
बिहार स्टार्टअप योजना 2025 के लिए योग्यता …..?
- जिस भी उम्मीदवार को लोन लेना है वो बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
- इस योजना के अंतर्गत केवल युवा उद्यमीयो को लोन दिया जाएगा
- उम्मीदवार के पास अपना खुद का बिसनेस्स होना चाहिए
- आवेदन की स्टार्टअप बिस्सनेस्स business संस्था का कुछ इस Partnership LLP और Private Limited Company मे registered होना चाहिए
- उम्मीदवार का संस्था का पंजीकरण 10 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए
- उम्मीदवार का संस्था बिहार मे पंजीकृत होना अति आवश्यक होना है
- ईकाए का कारोबार 1 करोड़ से अधिक नही होना चाहिए
बिहार स्टार्टअप योजना 2025 मे लगने वाले Documents….?
- उम्मीदवार का वैध ईमेल आईडी ( ईमेल कम से कम एक वर्ष के लिए वैध होना अती आवश्यक है
- उम्मीदवार का मोबाइल नुबर आधार से लिंक होना चाहिए
- पासवर्ड साइज़ फोटो
- जाती प्रमाण पत्र ( स्कैन की गयी छवि ) समानये वर्ग के लोगो के लिए अनिवार्य नही है
- आधार कार्ड और पैन कार्ड की ज़ेरोक्स
- शिक्षित योग्यता प्रमाणपत्र
- Bailancesheet की स्कैन की गई छवि
- ईकाई के प्रमाण की स्कैन की गई छवि ( यदि ईकायी पंजीकृत है )
- विवरण और हस्ताक्षर से बारे दिये गए प्रारूप किसकान की गई छवि आदि
ऑनलाइन कैसे करे आवेदन ….?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वैबसाइट पर जाए बिहार सरकार के स्टार्टअप वैबसाइट ( https://startup.bihar. gov. in)
- उम्मीदवार सरकार की आधिकारिक वैबसाइट पर Registration करे registration के बाद उम्मीदवार register बटन पर क्लिककरे और अपना नाम ईमेल , मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरे
- उम्मीदवार लॉगिन करे ragistration के पशचात अपने उपयोग करता का नाम डाले और पासवर्ड ड़ाले
- आवेदन फोरम भरे लॉगिन करने के बाद आवेदन करे या एप्लिकेशन सेक्शन पर जाए वह पको स्टार्टअप का नाम , व्यवसाय का नाम और वित्तीय आवश्यकता और अन्य आवश्यकता की जंकरिया भरे
- उम्मीदवार फॉर्म भरे और दस्तवेज उपलोड करने के बाद आवेदन की समीक्षा करे और सुबमिट करे
- उम्मीदवार आवेदन कारने का बाद आपको एक स्वीकृत नंबर प्राप्त होगा एसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरूक्षित रखे
Notice : प्रिय उम्मीदवार आप सभी को सूचित किया जाता है की अभी तक Bihar Startup Policy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू नही हुआ है परंतु जैसे ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो जाएंगे आप सभी उम्मीदवारों को सुचित कर दिया जाएगा
Online Apply | Click Here (soon) |
Official Website | Click Here |
New Rule 1 st january | Click Here |
Official notification | Click Here |